Uncategorized

Riddles

Hindi Paheliyan with Answer

एक बार फिर हम आपके लिए लेकर आए हैं हिंदी पहेलियाँ उत्तर के साथ। इन हिंदी पहेलियों को हम मजाकिया (Funny) सवाल – जवाब भी कह सकते हैं। हमारी इस Website में इतनी पहेलियाँ हैं, जितनी आपको कहीं और नहीं मिलेंगी। हमारी इस वेबसाइट में हिंदी पहेलियों की भरमार है, जिनके Link नीचे दिए गए हैं। आप हमारी पहेलियों की Category में जाकर भी ढेर सारी नयी-नयी पहेलियाँ पढ़ सकते हैं।  अगर आप हिंदी पहेलियों की तलाश में हैं तो यह Website आपके लिए ही है क्योंकि इसमें हम आपके लिए रोज लेकर आते हैं पहेलियाँ ही पहेलियाँ। तो मज़ा लीजिए इन सरल हिंदी पहेलियों का और हमें बताइए कि आपको ये हिंदी पहेलियाँ कैसी लगीं।

 

पहेली  वो कौन सा काम है जिसे आदमी अपनी ज़िन्दगी में सिर्फ एक बार ही करता है लेकिन औरत हर रोज करती है  ?

 

जवाब  माँग में सिन्दूर भरना

 

पहेली  अमिताभ बच्चन और प्राण दोनों बस स्टॉप पर खड़े थे.  बस आयी प्राण बस में चला जाता है लेकिन अमिताभ नहीं जाते हैं.  बताओ क्यों  ?

 

जवाब  क्योंकि प्राण जाए पर बचन  (बच्चन ) ना जाए

 

पहेली  प्रसाद ने कुम्बले से पेप्सी लाने के लिए कहा.  कुम्बले पेप्सी की एक बोतल लेकर आ गया लेकिन सीधा सचिन के पास चला गया.  बताओ क्यों  ?

 

जवाब  क्योंकि तेंदुलकर ओपनर है

पहेली  शादी से पहले दुल्हन का बाप दूल्हे को क्या देता है जो शादी के बाद वापस ले लेता है  ?

 

जवाब  सुख और चैन

 

पहेली  – जैकी चैन की सास का नाम क्या है  ?

 

जवाब  – डी -कोल्ड  (चैन की साँस  = डी कोल्ड )

 

पहेली  – ऐसी कौन सी चीज़ है जिसे आदमी छिपाकर लेकिन औरतें दिखाकर चलती हैं  ?

 

जवाब  – पर्स

 

पहेली  – जब मैं कपड़े उतारता हूँ तब आप कपड़े पहनते हैं और जब आप कपड़े उतारते हैं तो मैं कपड़े पहनता हूँ. बताओ मैं कौन हूँ  ?

 

जवाब  – क्लॉथ हैंगर


पहेली  – गाय दूध देती है और मुर्गी अंडा देती है तो बताओ ऐसा कौन है जो दूध और अंडा दोनों देता है  ?

 

जवाब  – दुकानदार

 

पहेली  – उस चीज़ का नाम बताएँ जो आपको देने से पहले आपसे ली जाती है  ?

 

जवाब  –फोटोग्राफर द्वारा आपकी फोटो

पहेली  – वो क्या है जिसे आप एक बार खाकर दोबारा नहीं खाना चाहते मगर फिर भी खाते हो  ?

 

जवाब  – धोखा


Hindi Paheliyan with Answer

 

पहेली  – ऐसी कौन सी चीज़ है जिसे आगे से भगवान ने बनाया है और पीछे से इंसान ने बनाया है  ?

 

जवाब  – बैल -गाड़ी

 

पहेली  – एक हाथी तालाब में गिर गया अब वह कैसे निकलेगा  ?

 

जवाब  – गीला होकर

 

पहेली  – ऐसा कौन सा कोट है जिसे हम पहन नहीं सकते  ?

 

जवाब  – पठानकोट  (एक शहर )


पहेली  – ऐसी कौन सी चीज़ है जो लड़की के पास शादी से पहले भी होती है और शादी के बाद भी होती है मगर शादी के दिन नहीं होती  ?

 

जवाब  – उपनाम या कुलनाम यानि उसका सरनेम

 

पहेली  – एक जलते हुए घर के पास तीन लोग खड़े थे.  एक आदमी ने उन तीनो को जबरदस्ती घर से दूर खदेड़ दिया फिर भी उस आदमी को जेल हो गयी.  बताओ क्यों  ?

 

जवाब  – क्योंकि वो तीनो फायर ब्रिगेड के कर्मचारी थे

 

पहेली  – एक आदमी रेगिस्तान के बीच में मरा पाया गया.  किसी ने उसे मारा नहीं था ना ही वो कुदरती मौत मरा था.  आस -पास कहीं उसके पैरों के निशान भी नहीं थे तो बताओ वो वहाँ पहुँचा कैसे था और मरा कैसे था  ?

 

जवाब – क्योंकि उसका पैराशूट नहीं खुला था

पहेली  – ऐसी कौन सी चीज़ है जिसको बहुत ख़राब माना जाता है फिर भी लोग उसको पीने की सलाह देते हैं  ?

 

जवाब  – गुस्सा

 

पहेली  – औरतों का वो कौन सा अंग है जिसे हम खाते हैं  ?

 

जवाब  – लेडी फिंगर यानि भिन्डी

पहेली  – वो कौन है जो आपका माल भी रख लेता है और आपसे पैसे भी लेता है  ?

 

जवाब  – नाई

 

पहेली  – ऐसी कौन सी चीज़ है जो पढ़ने और लिखने दोनों में काम आती है लेकिन वह पेन भी नहीं है और कागज भी नहीं है  ?

जवाब  –चश्मा

Leave a comment