G K & Current Affairs in Hindi

Most Important 50 GK Questions in Hindi for Competitive Exams Set -6

In this Post: Most Important 50 GK Questions in Hindi for Competitive Exams Set 5, we have updated the top 50 GK Questions and Answers in Hindi language. So it’s easy to learn. If you are Hindi Reader this post is best for you to make a better preparations for your upcoming Examinations. Good Luck and Keep Learn the GK on our site.

Read Now Questions Answers the Most Important 50 GK Questions in Hindi for Competitive Exams.

Question (1)  वायु सेना का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
Answer:-  नई दिल्ली ।

Question (2)  खगोलविज्ञान के भारतीय महाग्रंथपंच सिहन्तिकाके रचनाकार कौन हैं?
Answer:-  वराहमिहिर ।

Question (3)  भारत का चौथा सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय सम्मान कौनसा है?
Answer:-  पद्म श्री ।

Question (4)  जम्मू कश्मीर मेंसदररियासतपदनाम को कब बदलकर राज्यपाल कर दिया गया?
Answer:-  1965 ई. में ।

Question (5)  जैन धर्म का सबसे बड़ा केन्द्र कौनसा नगर था?
Answer:-  चम्पा नगर ।

Question (6)  गुप्त काल में भूराजस्व की दर क्या थी?
Answer:-  उपज का छठा भाग ।

Question (7)  भारत में थोरियम का सबसे बड़ा संचित भंडार कहाँ है?
Answer:-  केरल ।

Question (8)  किस वायसराय के कार्यकाल में गांधीजी के द्वारासविनय अवज्ञा आंदोलनप्रारंभ किया गया?
Answer:-  लॉर्ड इरविन ।

Question (9)  पंचायती राज अधिनियम कब पारित किया गया?
Answer:-  2 सितम्बर, 1959 ई. ।

Question (10)  चौदह वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन हैं?
Answer:-  डॉ वाई वी रेड्डी ।

Question (11)  1857 . में नाना साहेब ने किस स्थान पर विद्रोह की कमान संभाली थी?
Answer:-  कानपुर ।

Question (12)  कौनसा न्यायालय एक अभिलेख न्यायालय भी है?
Answer:-  सर्वोच्च न्यायालय ।

Question (13)  किसने मोबाइल का आविष्कार किया था?
Answer:-  मार्टिन कूपर ।

Question (14)  एड्स विषाणु के लिए सबसे ज्यादा उपयोग में लायी गई दवा कौनसी है?
Answer:-  जीवोवुडिन ।

Question (15)  ‘नेफाकिस राज्य का पुराना नाम है?
Answer:-  अरुणाचल प्रदेश ।


 


Question (16)  अमेरिकी राष्ट्रपति के निवास स्थान को क्या कहा जाता है?
Answer:-  व्हाइट हाउस ।

Question (17)  भारतीय रिवर्ज बैंक का राष्ट्रीकरण कब किया गया?
Answer:-  1 जनवरी, 1949 ई. ।

Question (18)  किसेसमुद्री स्लगभी कहा जाता है?
Answer:-  इयोलिस ।

Question (19)  ‘साकेतकी रचना किस लेखक ने की ?
Answer:-  मैथिलीशरण गुप्त ।

Question (20)  किस वायसराय के कार्यकाल में प्रथम फैक्टरी अधिनियम पारित किया गया?
Answer:-  लॉर्ड रिपन ।

Question (21)  सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के वेतन एवं भत्ते किस माध्यम से दिए जाते हैं?
Answer:-  भारत के संचित निधि से ।

Question (22)  ‘गरीब दिवसकब मनाया जाता है?
Answer:-  28 जून ।

Question (23)  कवि गोपाल दास सक्सेना अपने किस अन्य नाम से अधिक जाने जाते हैं?
Answer:-  ‘नीरज’ उपनाम ।

Question (24)  भारतीय रिजर्व बैंक का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
Answer:-  मुंबई ।

Question (25)  राजभाषा आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
Answer:-  बी. जी. खेर ।

Question (26)  ‘ऑकलैंडकिस देश का प्रसिद्ध शहर है?
Answer:-  न्यूजीलैंड ।

Question (27)  किस वायसराय के कार्यकाल में लंदन मेंप्रथम गोलमेज सम्मेलनहुआ?
Answer:-  लॉर्ड इरविन ।

Question (28)  ‘आदि कविकिसे कहा जाता है?
Answer:-  वाल्मीकि ।

Question (29)  अब्राहम लिंकन की हत्या किसने की?
Answer:-  जॉन विल्कीज बूथ ।

Question (30)  रक्त का तरल भाग क्या कहलाता है?
Answer:-  प्लाज्मा ।

Question (31)  ‘पॉपुलेशन फर्स्ट योजनाकी घोषणा किस वर्ष की गयी थी?
Answer:-  वर्ष 2002 ।

Question (32)  बीजापुर मेंगोल गुम्बजका निर्माण किसने करवाया था?
Answer:-  मुहम्मद आदिलशाल ।

Question (33)  पत्रकारिता के क्षेत्र में विश्व का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार कौनसा है?
Answer:-  पुलित्जर पुरस्कार ।

Question (34)  किलिमंजारो किस प्रकार का ज्वालामुखी है?
Answer:-  मृत ज्वालामुखी ।

Question (35)  रामनाथ गोयनका पुरस्कार किस वर्ष से प्रारंभ किया गया?
Answer:-  वर्ष 2006 ।

Question (36)  सूर्य में ऊर्जा कैसे उत्पन्न होती है?
Answer:-  नाभिकीय संलयन द्वारा ।

Question (37)  ‘लघु संविधानकिस संविधान संशोधन को कहा जाता है?
Answer:-  42वें संविधान संशोधन ।

Question (38)  चमेली देवी जैन पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है?
Answer:-  पत्रकारिता क्षेत्र ।

Question (39)  गोल्डेन ग्रेट ब्रिज संयुक्त राज्य अमेरिका के किस नगर में है?
Answer:-  सैन फ्रांसिस्को ।

Question (40)  ‘रामचरितमानसकिसकी रचना है?
Answer:-  तुलसीदास ।


 


Question (41)  जम्मू कश्मीर ने अपना संविधान कब अंगीकार तथा लागू किया?
Answer:-  9 जनवरी, 1957 ई. ।

Question (42)  ‘अनामिकाकिसकी रचना है?
Answer:-  सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’ ।

Question (43)  भारत की सबसे बड़ी झील कौनसी है?
Answer:-  चिल्का झील ।

Question (44)  भारतीय जनता पार्टी का गठन कब किया गया?
Answer:-  6 अप्रैल, 1980 ।

Question (45)  ‘निर्मल भारत अभियान योजनाकब प्रारम्भ की गयी?
Answer:-  15 अगस्त, 2005 ।

Question (46)  पोटैशियम अल्पता की कमी से कौनसा रक्तचाप होता है?
Answer:-  निम्न रक्तचाप ।

Question (47)  हड़प्पा सभ्यता की आयताकार मुहरें सामान्यतः किससे बनी हैं?
Answer:-  सेलखड़ी ।

Question (48)  ‘हिंदी काव्य की आधुनिक मीराकिसे कहा जाता है?
Answer:-  महादेवी वर्मा ।

Question (49)  रॉकेट में प्रयुक्त ईंधन को क्या कहते हैं?
Answer:-  प्रणोदक ।

Question (50)  1489 . में एक स्वतंत्र राज्य के रूप में बीजापुर की स्थापना किसने की थी?
Answer:-  युसूफ आदिलशाह ।


 

Leave a comment