G K & Current Affairs in Hindi

Most Important 200 GK Questions in Hindi for Competitive Exams Set 10

Most Important 200 GK Questions in Hindi for Competitive Exams Set 10 – Today in this post we have updated the 10th post set on the GK in Hindi category.

Below we have mention the top 200 very important general knowledge questions and answers for your better examinations preparations for government jobs and also these questions are important for several interviews in private sector jobs.
Students in schools may also read these questions to improve there general knowledge level.

प्रश्न:- (1) कायस्थों का एक जाति के रूप में प्रथम उल्लेख कहां मिलता है?
उत्तर:  ओशनम् स्मृति में ।

प्रश्न:- (2) राज्य के मुख्यमंत्री तथा अन्य मंत्रियों की नियुक्ति कौन करता है?
उत्तर:  राज्यपाल ।

प्रश्न:- (3) महाराष्ट्र के किस समाज सुधारक कोलोकहितवादीकहा जाता है?
उत्तर:  गोपाल हरि देशमुख ।

प्रश्न:- (4) दयानंद सरस्वती का मूल नाम क्या था?
उत्तर:  मूलशंकर ।

प्रश्न:- (5) ‘पीत आंतकसे किसे सम्बोधित किया जाता था?
उत्तर:  जापान ।

प्रश्न:- (6) नगर निर्माण कराने वाला दिल्ली का प्रथम सुल्तान कौन था?
उत्तर:  ग्यासुद्दीन तुगलक ।

प्रश्न:- (7) पृथ्वी की आकाशगंगा को क्या कहा जाता है?
उत्तर:  मंदाकिनी ।

प्रश्न:- (8) भटनागर पुरस्कार किस वर्ष प्रारंभ किया गया?
उत्तर:  1957 ई. ।

प्रश्न:- (9) किसनेसत्यार्थ प्रकाशकी रचना की?
उत्तर:  स्वामी दयानंद सरस्वती ।

प्रश्न:- (10) डेविड कोहन पुरस्कार कौनसी संस्था देती है?
उत्तर:  ब्रिटिश आर्ट कौंसिल ।

प्रश्न:- (11) दालचीनी पौधे के किस भाग से प्राप्त होता है?
उत्तर:  छाल से ।

प्रश्न:- (12) ‘अमृत बाजार पत्रिकाका प्रकाशन किस वर्ष प्रारंभ किया गया?
उत्तर:  1868

प्रश्न:- (13) भूगर्भ से निकाले गए कच्चे तेल आदि किस विधि से पृथक् किए जाते हैं?
उत्तर:  प्रभाजी आसवन से ।

प्रश्न:- (14) अकबर ने कबदीनइलाहीधर्म की घोषणा की?
उत्तर:  1582 ई. ।

प्रश्न:- (15) ‘भरतनाट्यमकिस राज्य का शास्त्रीय नृत्य है?
उत्तर:  तमिलनाडु ।

प्रश्न:- (16) भारत का सर्वोच्च सेनापति कौन होता है?
उत्तर:  राष्ट्रपति ।

प्रश्न:- (17) धन्वन्तरि पुरस्कार का संबंध किस क्षेत्र से है?
उत्तर:  चिकित्सा क्षेत्र ।

प्रश्न:- (18) हिटलर ने आत्महत्या कब की थी?
उत्तर:  30 अप्रैल, 1945

प्रश्न:- (19) गायत्री मंत्र किस देवता को सम्बोधित है?
उत्तर:  सविता ।

प्रश्न:- (20) भारत का सर्वोच्च खेल पुरस्कार कौनसा है?
उत्तर:  राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार ।

प्रश्न:- (21) हल्दी का तना क्या कहलाता है?
उत्तर:  प्रकन्द ।

प्रश्न:- (22) ‘एग्रीकल्चरकिस भाषा का शब्द है?
उत्तर:  लैटिन भाषा ।

प्रश्न:- (23) स्वतंत्र भारत में कौनसी महिला किसी राज्य की पहली महिला राज्यपाल थी?
उत्तर:  श्रीमती सरोजिनी नायडू ।

प्रश्न:- (24) ‘ओडिशा दिवसकब मनाया जाता है?
उत्तर:  1 अप्रैल ।

प्रश्न:- (25) वह एकमात्र पक्षी कौनसा है, जो पीछे की ओर उड़ता है?
उत्तर:  गुंजन पंछी ।

प्रश्न:- (26) विकसित देशों की मुद्रा क्या कहलाती है?
उत्तर:  हार्ड करेंसी ।

प्रश्न:- (27) संसद में विपक्ष के नेता को आधिकारिक रूप से कैबिनेट मंत्री के रूप में किस वर्ष मान्यता प्रदान कीगई?
उत्तर:  वर्ष 1977 ई.

प्रश्न:- (28) केन्द्रीय शुष्क भूमि अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है?
उत्तर:  जोधपुर ।

प्रश्न:- (29) क्लोरीन गैस बनाने कीडीकन विधिमें कौनसा पदार्थ उत्प्रेरक का कार्य करता है?
उत्तर:  क्यूप्रिक क्लोराइड ।

प्रश्न:- (30) न्यूटन ने किस पुस्तक मेंगुरुत्वाकर्षण के नियमका उल्लेख किया है?
उत्तर:  प्रिंसीपिया ।

प्रश्न:- (31) ‘बाबरनामाकी रचना किसने की?
उत्तर:  अब्दुर रहीम खानखाना ।

प्रश्न:- (32) हरगोविन्द खुराना को किस आविष्कार के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
उत्तर:  जीन के संश्लेषण के लिए ।

प्रश्न:- (33) लॉर्ड डलहौजी ने लोक निर्माण विभाग की स्थापना किस वर्ष की?
उत्तर:  1854 ई. ।

प्रश्न:- (34) अलाउद्दीन खिलजी ने अपनी राजधानी कहां बनवाई?
उत्तर:  सिरी में ।

प्रश्न:- (35) ‘झूठा सचके लेखक कौन हैं?
उत्तर:  यशपाल ।

प्रश्न:- (36) राग दीपक किस समय गाया जाता है?
उत्तर:  रात्रि में ।

प्रश्न:- (37) सबसे लम्बी कोशिका कौनसी है?
उत्तर:  तंत्रिका तंत्र की कोशिका ।

प्रश्न:- (38) किस आंदोलन के दौरान तिरंगा में चरखा को दर्शाया गया?
उत्तर:  असहयोग आंदोलन के दौरान ।

प्रश्न:- (39) नोबेल पुरस्कार कितने क्षेत्र में प्रदान किया जाता है?
उत्तर:  6 क्षेत्रों में ।

प्रश्न:- (40) ‘वैदिक काल मेंनिष्कशब्द का प्रयोग किसके लिए किया गया?
उत्तर:  आभूषण ।
प्रश्न:- (41) कैगा परमाणु विद्युत संयंत्र कहां स्थित है?
उत्तर:  कर्नाटक ।

प्रश्न:- (42) ‘स्वर्ण मंदिरकहाँ स्थित है?
उत्तर:  अमृतसर; पंजाब में ।

प्रश्न:- (43) 42वें संविधान संशोधन कितने मूल कर्तव्यों की व्याख्या की गई?
उत्तर:  10

प्रश्न:- (44) ‘केरल कलामण्डलम्के संस्थापक कौन थे?
उत्तर:  त्यागराज ।

प्रश्न:- (45) ‘समता दिवसकब मनाया जाता है?
उत्तर:  5 अप्रैल ।

प्रश्न:- (46) ‘भारत में अनेकता में एकता और एकता में अनेकता है‘ – यह किसका कथन है?
उत्तर:  विन्सेंट स्मिथ ।

प्रश्न:- (47) ‘राज्य व्यक्ति का विराट रूप है‘- यह कथन किसका है?
उत्तर:  प्लेटो का ।

प्रश्न:- (48) अकबर के भूमि सुधारों का श्रेय किसे दिया जाता है?
उत्तर:  टोडरमल ।

प्रश्न:- (49) प्रथम यास्मीन पुरस्कार किसे प्रदान किया गया?
उत्तर:  महाश्वेता देवी ।

प्रश्न:- (50) देवदार किस वनस्पति वर्ग का वृक्ष है?
उत्तर:  जिम्नोस्पर्म वर्ग ।

प्रश्न:- (51) गांधी जी ने किस गोलमेज सम्मेलन में भाग लिया था?
उत्तर: द्वितीय गोलमेज सम्मेलन ।

प्रश्न:- (52) संगम साहित्य में मुख्य रूप से किन राजवंशों का उल्लेख है?
उत्तर: चेर, चोल एवं पाण्ड्य ।

प्रश्न:- (53) किस विद्रोह के कारणछोटा नागपुर अधिनियम 1908′ बनाया गया था?
उत्तर: मुण्डा विद्रोह ।

प्रश्न:- (54) नगरों में स्थानीय स्वशासन उपलब्ध कराने हेतु कौन सा संशोधन किया गया है?
उत्तर: 74 वां संशोधन ।

प्रश्न:- (55) भारत में मसालों का सर्वाधिक उत्पादन किस राज्य में होता है?
उत्तर: केरल ।

प्रश्न:- (56) ‘‘श्रम विभाजन बाजार के आकार द्वारा सीमित होता है’’- यह कथन किस अर्थशास्त्री का है?
उत्तर: एडम स्मिथ ।

प्रश्न:- (57) हर्षवर्धन का महासेनापति कौन था?
उत्तर: सिंहनाद ।

प्रश्न:- (58) प्रधानमंत्री की नियुक्ति कौन करता है?
उत्तर: राष्ट्रपति ।

प्रश्न:- (59) मैंगनीज का निष्कर्षण मुख्यतः किस अयस्क से होता है?
उत्तर: पाइरोलुसाइट ।

प्रश्न:- (60) अमेरिका ने जापान पर पहला परमाणु बम किस शहर पर गिराया था?
उत्तर: हिरोशिमा ।

प्रश्न:- (61) जिंक फॉस्फेट किस काम में प्रयुक्त होता है?
उत्तर: रंगने के काम में ।

प्रश्न:- (62) अमेजन नदी किस महासागर में गिरती है?
उत्तर: अटलांटिक महासागर ।

प्रश्न:- (63) विश्व का सबसे बड़ा मुख्य धारा बांध कौनसा है?
उत्तर: हीराकुंड बांध ।

प्रश्न:- (64) सविता मेहता किस नृत्य से संबह् हैं?
उत्तर: मणिपुरी से ।

प्रश्न:- (65) अविश्वास प्रस्ताव किस सदन में लाया जाता है?
उत्तर: लोकसभा ।
प्रश्न:- (66) मुगल काल में सबसे बड़ा साम्राज्य किसका था?
उत्तर: औरंगजेब ।

प्रश्न:- (67) भारती संसद की सबसे पुरानी समिति कौनसी है?
उत्तर: लोक लेखा समिति ।

प्रश्न:- (68) कौनसा कार्बनिक पदार्थ प्रयोगशाला में सर्वप्रथम बनाया गया?
उत्तर: यूरिया ।

प्रश्न:- (69) प्रकाश का वेग अधिकतम कहां होता है?
उत्तर: निर्वात में ।

प्रश्न:- (70) ‘पचतंत्रकी रचना किसने की?
उत्तर: विष्णु शर्मा ।

प्रश्न:- (71) राष्ट्रमंडल खेल का प्रथम आयोजन कब किया गया था?
उत्तर: अगस्त 1930 ई. में ।

प्रश्न:- (72) 1504 . में किसने आगरा शहर की नींव डाली?
उत्तर: सिकन्दर लोदी ।

प्रश्न:- (73) किसने नालंदा विश्वविद्यालय को 100 ग्रामों की आय दानस्वरूप दिया?
उत्तर: हर्षवर्धन ने ।

प्रश्न:- (74) निम्नतापी इंजनों का अनुप्रयोग किसमें होता है?
उत्तर: रॉकेट प्रौद्योगिकी में ।

प्रश्न:- (75) संयुक्त राज्य अमेरिका के किस राष्ट्रपति की हत्या सर्वप्रथम हुई?

उत्तर: अब्राहम लिंकन की ।

प्रश्न:- (76) कोयला का सर्वाधिक उत्पादक देश कौनसा है?
उत्तर: चीन ।

प्रश्न:- (77) किस विद्रोह कोउलगुलानी विद्रोहभी कहा जाता है?
उत्तर: मुण्डा विद्रोह ।

प्रश्न:- (78) चौहान वंश का अंतिम शासक कौन था?
उत्तर: पृथ्वीराज तृतीय ।

प्रश्न:- (79) जिला अध्यक्ष का चुनाव किस रीति से होती है?
उत्तर: अप्रत्यक्ष रीति से ।

प्रश्न:- (80) भारत का राष्ट्रीय वाद्ययंत्र कौनसा है?
उत्तर: सितार ।

प्रश्न:- (81) विश्व का सबसे छोटा महासागर कौनसा है?
उत्तर: आर्कटिक महासागर ।

प्रश्न:- (82) ‘ब्लीचिंग पाउडरका रासायनिक नाम क्या है?
उत्तर: कैल्सियम ऑक्सीक्लोराइड ।

प्रश्न:- (83) प्रयाग प्रशस्ति में किस गुप्त शासक की प्रशंसा की गई है?
उत्तर: समुद्रगुप्त ।

प्रश्न:- (84) संविधान की व्याख्या करने का अंतिम अधिकार किसे प्राप्त है?
उत्तर: सर्वोच्च न्यायालय ।

प्रश्न:- (85) कौनसा सबसे अधिक निर्णायक युद्ध था, जिसने अंग्रेजों के प्रभुत्व को भारत में स्थायित्व किया?
उत्तर: बक्सर का युद्ध ।

प्रश्न:- (86) विश्वप्रसिह् मयूर सिंहासन को कौन अपने साथ ले गया?
उत्तर: नादिरशाह ।

प्रश्न:- (87) किस रोग के रोकथाम हेतु रोगी को इंसुलिन की नियमित सूई लेनी पड़ती है?
उत्तर: मधुमेह ।

प्रश्न:- (88) भारत के प्रथम मुख्य चुनाव आयुक्त कौन थे?
उत्तर: सुकुमार सेन ।

प्रश्न:- (89) किस अंग की गड़बड़ी से मधुमेह की बीमारी होने की संभावना होती है?
उत्तर: अग्नाशय के ।

प्रश्न:- (90) ‘पुलिस आयोगकी स्थापना किसने की?
उत्तर: लॉर्ड कर्जन ।


प्रश्न:- (91) भटनागर पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है?
उत्तर: विज्ञान के क्षेत्र में ।

प्रश्न:- (92) भारत के किस शहर में नगर निगम की स्थापना सर्वप्रथम की गई?
उत्तर: मद्रास चेन्नई ।

प्रश्न:- (93) भारत में पहली बार जाति आधारित जनगणना किस वर्ष की गयी?
उत्तर: 1931 ई. ।

प्रश्न:- (94) जवाहरलाल नेहरू को किस वर्ष का भारत रत्न सम्मान प्रदान किया गया?
उत्तर: 1955 का ।

प्रश्न:- (95) साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त करने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन है?
उत्तर: अमृता प्रीतम ।

प्रश्न:- (96) अकबर ने किसेजगतगुरुकी उपाधि दी?
उत्तर: हरिविजय सूरी ।

प्रश्न:- (97) स्वस्थ नेत्र के लिए स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी कितनी होती है?
उत्तर: 25 से. मी. ।

प्रश्न:- (98) सिंगापुर में आजाद हिन्द फौज का नेतृत्व किसने संभाला?
उत्तर: सुभाषचंद्र बोस ।

प्रश्न:- (99) प्रतिवर्षहिरोशिमा दिवसकब मनाया जाता है?
उत्तर: 6 अगस्त को ।

प्रश्न:- (100) भारत के केन्द्रीय सरकार के बजट में आगम व्यय की सबसे बड़ी मद कौनसी है?
उत्तर: ब्याज ।

प्रश्न– (101) किसेभारतीय सिनेमा का पिताकहा जाता है?
उत्तर- दादा साहेब फाल्के ।

प्रश्न– (102) किसके जन्म दिवस को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाता है?
उत्तर- गांधीजी के जन्म दिवस ।

प्रश्न– (103) दबी हुई स्प्रिंग में कौनसी ऊर्जा होती है?
उत्तर- स्थितिज ऊर्जा ।

प्रश्न– (104) संयुक्त राष्ट्र संघ का 193 वां सदस्य देश कौनसा है?
उत्तर- दक्षिणी सूडान ।

प्रश्न– (105) महात्मा गांधी को चम्पारण आने का न्यौता किसने दिया था?
उत्तर- राजकुमार शुल्क ।

प्रश्न– (106) राज्य की कार्यपालिका का प्रधान कौन होता है?
उत्तर- राज्यपाल ।

प्रश्न– (107) ‘कन्यालाकिस राज्य से संबह् प्रसिह् लोकनृत्य है?
उत्तर- हिमाचल प्रदेश ।

प्रश्न– (108) संयुक्त राष्ट्र संघ का प्रधान कार्यालय कहां स्थित है?
उत्तर- न्यूयॉर्क ।

प्रश्न– (109) भारत में निजी क्षेत्र का पहला निर्यात संस्करण क्षेत्र कहां स्थापित किया गया है?
उत्तर- सूरत ।

प्रश्न– (110) संविधान में उल्लिखित मौलिक अधिकारों को कौन निलम्बित कर सकता है?
उत्तर- राष्ट्रपति ।

प्रश्न– (112) पर्णहरित में क्या पाया जाता है?
उत्तर- मैग्नीशियम ।

प्रश्न– (113) किस महासागर के आसपास विश्व में सर्वाधिक ज्वालामुखी हैं?
उत्तर- प्रशांत महासागर ।

प्रश्न– (114) किस फसल में एजोला एवं एनावीना जैव उर्वरक का प्रयोग किया जाता है?
उत्तर- चावल में ।

प्रश्न– (115) इक्ता प्रथा को दुबारा किसने प्रारंभ किया?
उत्तर- फिरोजशाह तुगलक ।

प्रश्न– (116) ऑस्कर पुरस्कार किस क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हेतु दिया जाता है?
उत्तर- सिनेमा क्षेत्र ।
प्रश्न– (117) हस्तांतरण के लिए आरक्षित भूमि को मुगल काल में क्या कहा जाता था?
उत्तर- पैबाकी ।

प्रश्न– (118) कलिंग विजय से पूर्व अशोक किस धर्म का अनुयायी था?
उत्तर- शैव धर्म ।

प्रश्न– (119) राउरकेला में इस्पात कारखाने की स्थापना किस देश के सहयोग से की गयी थी?
उत्तर- जर्मनी ।

प्रश्न– (120) भारत का प्रथम न्यूक्लियर रिसर्च रिएक्टर कौनसा है?
उत्तर- अप्सरा ।

प्रश्न– (121) ‘गतिमान वस्तु उसी स्थिति में रहेगी जब तक कोई बल उसे रोक देयह किस जड़ता का नियम है?
उत्तर- गति का जड़त्व ।

प्रश्न– (122) भारत में सीसा का सर्वाधिक भंडार किस राज्य में है?
उत्तर- राजस्थान ।

प्रश्न– (123) पटना मेंसदाकत आश्रमकी स्थापना किसने की?
उत्तर- मजहरूल हक ।

प्रश्न– (124) भारत की जनसंख्या वृद्धि का प्रमुख कारण क्या है?
उत्तर- मृत्यु-दर में कमी ।

प्रश्न– (125) राजस्थान की कौन पहली महिला मुख्यमंत्री थी?
उत्तर- वसुन्धरा राजे सिंधिया ।

प्रश्न– (126) किस गवर्नर जनरल पर महाभियोग का मुकदमा चलाया गया था?
उत्तर- वारेन हेस्टिंग्स ।

प्रश्न (127) नगरपालिका के विघटन के कितने माह के भीतर इसका चुनाव कराना अनिवार्य है?
उत्तर:- 6 माह ।

प्रश्न (128) किस वायसराय के कार्यकाल में 1916 . में पूना में महिला विश्वविद्यालय की स्थापना की गई?
उत्तर:- लॉर्ड चेम्सफोर्ड ।

प्रश्न (129) भारत के उत्तरी मैदान में किस मिट्टी का सर्वाधिक विस्तार है?
उत्तर:- जलोढ़ मिट्टी ।

प्रश्न (130) किसी परमाणु की बाह्यतम कक्षा में कितने इलेक्ट्रॉन रह सकते हैं?
उत्तर:- 8

प्रश्न (131) ‘केन्द्रीय सांख्यिकी संगठनकी स्थापना कब की गई?
उत्तर:- मई, 1951 ई. में ।

प्रश्न (132) ‘साइमन कमीशनकब नियुक्त किया गया?
उत्तर:- 1927 ई. में ।

प्रश्न (133) कौनसा पोषक तत्व सर्वाधिक ऊर्जा प्रदान करता है?
उत्तर:- कार्बोहाइड्रेट ।

प्रश्न (134) ‘एशियाटिक सोसाइटी ऑफ बंगालकी किसने स्थापना की?
उत्तर:- विलियम जोंस ने ।

प्रश्न (135) ‘माण्डीकिस राज्य का प्रसिह् लोकनृत्य है?
उत्तर:- गोवा का ।

प्रश्न (136) भूस्थैतिक उपग्रह पृथ्वी तल से लगभग कितनी ऊंचाई पर स्थित होते हैं?
उत्तर:- 36000 किमी. ।

प्रश्न 137) अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में किसने स्वर्ण गुंबद बनवाया था?
उत्तर:- रणजीत सिंह ।

प्रश्न (138) ‘विश्व जल दिवसकब मनाया जाता है?
उत्तर:- 22 मार्च को ।

प्रश्न (139) 42वें संविधान संशोधन द्वारा समवर्ती सूची में कौनसा विषय जोड़ा गया?
उत्तर:- जनसंख्या नियंत्रण ।

प्रश्न (140) कौनसी धातुइटाईइटाई रोगपैदा करती है?
उत्तर:- कैडमियम ।

प्रश्न (141) हड़प्पा सभ्यता के किस स्थल कोमृतकों का टीलाकहा जाता है?
उत्तर:- मोहनजोदड़ो को ।
प्रश्न (142) संविधान के किस संशोधन के तहत मौलिक कर्तव्य को जोड़ा गया है?
उत्तर:- 42वें संविधान संशोधन द्वारा ।

प्रश्न (143) पृथ्वी अपनी धूरी पर घूमती है, यह सर्वप्रथम किसने प्रतिपादित किया था?
उत्तर:- कॉपरनिकस ने ।

प्रश्न (144) संसद के किस सदन के विघटन करने की शक्ति राष्ट्रपति में निहित है?
उत्तर:- लोकसभा ।

प्रश्न (145) ‘ओणमकिस राज्य का लोकनृत्य है?
उत्तर:- केरल का ।

प्रश्न (147) बॉक्साइट किसका अयस्क है?
उत्तर:- एल्युमीनियम का ।

प्रश्न (148) वर्ष 2010 में दिल्ली में आयोजित राष्टन्न्मंडल खेलों में कौनसे दो नए खेल जोड़े गए?
उत्तर:- टेनिस तथा धनुर्विद्या ।

प्रश्न (149) बाल गंगाधर तिलक ने किसेभारत का हीराकहा था?
उत्तर:- गोपाल कृष्ण गोखले को ।

प्रश्न (150) ‘सुनामीकिस भाषा का शब्द है?
उत्तर:- जापानी ।

प्रश्न (151) लॉर्ड विलियम बेंटिंक किस एक्ट के तहत भारत का गवर्नर जनरल बना था?
उत्तर:- 1833 चार्टर एक्ट द्वारा ।

प्रश्न (152) किस वायसराय के कार्यकाल में प्रथम आंग्ल मराठा युद्ध हुए थे?
उत्तर:- वारेन हेस्टिंग्स के ।

प्रश्न (153) पंचायती राज की आधारशिला कौन है?
उत्तर:- ग्राम सभा ।

प्रश्न (154) ‘विश्व खाद्य दिवसकब मनाया जाता है?
उत्तर:- 16 अक्टूबर को ।

प्रश्न (155) भारत में सर्वाधिक जनसंख्या वाला राज्य कौनसा है?
उत्तर:- उत्तर प्रदेश ।

प्रश्न (156) बिहार की प्रथम महिला मुख्यमंत्री कौन हुई?
उत्तर:- राबड़ी देवी ।

प्रश्न (157) अंतरराष्ट्रीय तिथि रेखा किसे कहा जाता है?
उत्तर:- 180° देशांतर रेखा को ।

प्रश्न (158) रेडियस और अलाना हड्डिया कहाँ पायी जाती है?
उत्तर:- हाथ में ।

प्रश्न (159) तात्या टोपे का मूल नाम क्या था?
उत्तर:- रामचंद्र पांडुरंग ।

प्रश्न (160) मुण्डा विद्रोह का नेता कौन था?
उत्तर:- बिरसा मुंडा ।

प्रश्न (161) वेन्चुरीमीटर किस प्रमेय पर आधारित है?
उत्तर:- बरनौली के प्रमेय पर ।

प्रश्न (162) किसी वस्तु के वेग को दोगुना करने पर वस्तु की गतिज ऊर्जा कितनी हो जाती है?
उत्तर:- चार गुनी ।

प्रश्न (163) यह किसने सर्वप्रथम प्रतिपादित किया कि सूर्य सौरमंडल का केन्द्र है और पृथ्वी उसकी परिक्रमा करती है?
उत्तर:- कॉपरनिकस ने ।

प्रश्न (164) मौत का कुआं में मोटरसाइकिल चलाना किस बल के कारण संभव होता है?
उत्तर:- अभिकेन्द्रीय बल के कारण ।

प्रश्न (165) संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा सिखों द्वारा वमपाण धारण करना धार्मिक स्वतंत्रता का अंग माना जाताहै?
उत्तर:- अनुच्छेद 25 द्वारा ।

प्रश्न (166) कहीं भीनिवास करने की स्वतंत्रतापर किस राज्य में प्रतिबन्ध है?
उत्तर:- जम्मू व कश्मीर ।

प्रश्न (167) बादामी के चालुक्य वंश की स्थापना किसने की?
उत्तर:- जयसिंह ने ।
प्रश्न (168) सिक्खों का तृतीय गुरु कौन थे?
उत्तर:- गुरू अमर दास जी ।

प्रश्न (169) किस गवर्नर जनरल ने तोपखाने का मुख्यालय को कलकता से मेरठ स्थानांतरित किया था?
उत्तर:- लॉर्ड डलहौजी ।

प्रश्न (170) भारत धर्म महामंडल की स्थापना किसने की?
उत्तर:- पं. दीनदयाल शर्मा ।

प्रश्न (171) कुषाण काल के दौरान मूर्तिकला की कौनसी शैली विकसित हुई?
उत्तर:- गांधार शैली ।

प्रश्न (172) किसने महात्मा गांधी की आर्थिक विचारधारा से प्रेरित होकर 1944 . में गांधीवादी योजना का निर्माणकिया?
उत्तर:- श्रीमन्नारायण ने ।

प्रश्न (173) पॉलीग्राफ की खोज किसने की थी?
उत्तर:- जॉन ऑगस्टम लार्सन ।

प्रश्न (174) नगर प्रशासन का वर्णन संविधान के किस अनुसूची में है?
उत्तर:- बारहवीं अनुसूची में ।

प्रश्न (175) मुंबई देश के सबसे बड़े आतंकी हमले का शिकार कब बना था?
उत्तर:- 26 नवम्बर, 2008

प्रश्न (176) राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन की स्थापना किस वर्ष की गयी थी?
उत्तर:- 1950 ई. ।

प्रश्न (177) किसने खुद कोअफरासियाबका वंशज बताया?
उत्तर:- बलबन ने ।

प्रश्न (178) किसी अयस्क को वायु की अनुपस्थिति में उसके गलन बिंदु से काम ताप पर गर्म करने को क्या कहते हैं ?
उत्तर:- निस्तापन ।

प्रश्न (179) हिमालय पर्वत श्रृंखला किसका उदाहरण है ?
उत्तर:- वलित पर्वत ।

प्रश्न (180) एकाधिकार शक्ति की मात्रा का मापन होता है ?
उत्तर:- फर्म के सामान्य लाभ और अधिमान्य दोनों लाभों के रूप में ।

प्रश्न (181) तीव्र सीमा विषक्तं को अन्य किस नाम से जाना जाता  है ?
उत्तर:- बाइसिनोसिसी ।

प्रश्न (182) लार किसके पाचन में सहायक होती है ?
उत्तर:- स्टार्च के ।

प्रश्न (183) सोपान कृषि कहाँ की जाती है ?
उत्तर:- पहाड़ों की ढालान पर ।

प्रश्न (184) भारत के किस क्षेत्र में अत्यधिक असिंचित खेती की जाती है ?
उत्तर:- दक्कन के पटार में ।

प्रश्न (185) काष्ठ स्पिरिट क्या होती है ?
उत्तर:- मैथिल अल्कोहल ।

प्रश्न (186) किडनी की कार्यात्मक यूनिट क्या है ?
उत्तर:- नेफ्रोन ।

प्रश्न (187) भाप अंगार गैस किसका मिश्रण होता है ?
उत्तर:- कार्बन मोनोऑक्सीड और हाईड्रोजन ।

प्रश्न (188) शास्यावर्तन किसमे मदद करता है ?
उत्तर:- पादप उत्पादों का अधिक विकल्प पैदा करने में ।

प्रश्न (189) ब्रह्मोस मिसाइलें इस समय कहां असेम्बल की जाती है ?
उत्तर:- हैदराबाद में ।

प्रश्न (190) मिली जुली खाती से क्या तात्पर्य  है ?
उत्तर:- कृषि और पशुपालन करना ।

प्रश्न (191) कृत्रिम उपग्रह के अंदर व्यक्ति भारहीन महसूस क्यों करता है ?
उत्तर:- क्योंकि पृथ्वी का आकर्षण बल उस स्थान पर शून्य होता है ।

प्रश्न (192) किसी  उद्यमी द्वारा विज्ञापन और  जन सम्पर्क पर खर्च किस प्रकार के खर्च में आता है ?
उत्तर:- मध्यावर्गी उपभोग ।


प्रश्न (193) एहोल शिलालेख किस सम्राट का है ?
उत्तर:- पुलकेशिन-||

प्रश्न (194) भारतीय संविधान में समवर्ती सूचि की अवधारणा  कहां  से ली गयी है ?
उत्तर:- ऑस्ट्रेलिया से ।

प्रश्न (195) न्यूरॉन क्या होता है ?
उत्तर:- तांत्रिक तंत्र की आधारभूत इकाई ।

प्रश्न (196) उच्चतर पौधों के बीजों के पोशक तत्वों को क्या कहते है ?
उत्तर:- एण्डोस्पर्म ।

प्रश्न (197) मलजल उपचार के मंथन टैंक का कार्य किसे निकालता है ?
उत्तर:- तेल और वसीय पदार्थ ।

प्रश्न (198) नासा का जूनो मिशन किस गृह के लिए है ?
उत्तर:- बृहस्पति ।

प्रश्न (199) रोकेट की कार्यप्रणाली किस सिद्धान्त पर आधारित होती है ?
उत्तर:- संवेग संरक्षण ।

प्रश्न (200) सीट्स पत्तों पर पीले धब्बे किसकी कमी के कारण होते है ?
उत्तर:- मैग्नीशियम ।

 

 

 

Leave a comment