G K & Current Affairs in Hindi

Most Important 50 GK Questions in Hindi for Competitive Exams Set 1

Here we have Post the Important GK Questions for Competitive Exams. Read all these Most Important 50 GK Questions in Hindi for Competitive Exams Set 6, and Increase your general knowledge.


Question (1) किसने एयर ब्रेक का आविष्कार किया था ?

Answer:-  जार्ज वेस्टिंगहाउस ।

Question (2) भारत में इक्विटी बाजार पर किस संस्था का नियंत्रण है ?

Answer:-  सेबी का ।

Question (3) एबेल पुरस्कार किस क्षेत्र में प्रदान किया जाता है ?

Answer:-  गणित ।

Question (4) कौनसा तत्व पृथ्वी में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है ?

Answer:-  ऑक्सीजन ।

Question (5) ‘अलास्काकिस देश का भाग है ?

Answer:-  संयुक्त राज्य अमेरिका ।

Question (6) ‘थोक मूल्य सूचकांककिस मंत्रालय से सम्बद्ध है ?

Answer:-  उद्योग मंत्रालय ।

Question (7) झारखंड राज्य का कब गठन किया गया ?

Answer:-  15 नवम्बर, 2000 ।

Question (8) पाकिस्तान के समुद्र तट का भौगोलिक नाम क्या है ?

Answer:-  मकरान तट ।

Question (9) नागरिकता के संबंध में संविधान के किस भाग में उल्लेख है ?

Answer:-  भाग-2 में ।

Question (10) ‘डंडानाटकिस राज्य का लोकप्रिय लोकनृत्य है ?

Answer:-  ओडिशा का ।

Question (11) रेबीज के टीके के खोज किसने की थी ?

Answer:-  लुई पाश्चर ।

Question (12) राष्ट्रपति पर महाभियोग की प्रक्रिया किस देश के संविधान से ली गई है ?

Answer:-  अमेरिका के संविधान ।

Question (13) ‘चित्रकूट जलप्रतापकिस राज्य में स्थित है ?

Answer:-  छत्तीसगढ़ ।

Question (14) सतलज, चिनाब और रावी किसकी सहायक नदियां हैं ?

Answer:-  सिन्धु नदी ।

Question (15) जलियांवाला बाग हत्याकांड के विरोध में महात्मा गांधी ने कौनसी उपाधि लौटा दी थी ?

Answer:-  कैसर-ए-हिंद उपाधि ।


 


Question (16) ‘सोमनाथकिस राज्य में स्थित है ?

Answer:-  गुजरात ।

Question (17) पर्यटक स्थलसूरजकुंडकिस राज्य में स्थित है ?

Answer:-  हरियाणा ।

Question (18) जलियांवाला बाग हत्याकांड की जांच के लिए कांग्रेस द्वारा बनायी गयी समिति के अध्यक्ष कौन थे?

Answer:-  मदनमोहन मालवीय ।

Question (19) किस ग्रह का औसत घनत्व सबसे अधिक है ?

Answer:-  वृहस्पति ।

Question (20) कुषाण काल में सबसे अधिक विकास किस क्षेत्र में हुआ ?

Answer:-  वास्तुकला ।

Question (21) टमाटर में कौनसा विटामिन पाया जाता है ?

Answer:-  विटामिन ‘सी’ ।

Question (22) किसेभारतीय जागृति का जनककहा जाता है ?

Answer:-  राजा राममोहन राय ।

Question (23) कोयला किस प्रकार का चट्टान है ?

Answer:-  परतदार चट्टान ।

Question (24) कौनसा अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारग्रीन ऑस्करके नाम से जाना जाता है ?

Answer:-  गोल्डन पांडा पुरस्कार ।

Question (25) ‘‘गिरा अनयन नयन बिनु बानी’’ किस कवि की उक्ति है ?

Answer:-  तुलसीदास ।

Question (26) वसा की अधिकता से कौनसे रोग होते हैं ?

Answer:-  मोटापा व उच्च रक्तचाप ।

Question (27) विश्व के एक अरब से अधिक जनसंख्या वाले राष्ट्रों में भारत का स्थान कौनसा है ?

Answer:-  दूसरा ।

Question (28) ‘बीबी का मकबराकिसने बनवाया ?

Answer:-  औरंगजेब ।

Question (29) ‘इंडियन मिररका प्रकाशन किस वर्ष से प्रारंभ किया गया ?

Answer:-  1861 ई. ।

Question (30) ओडिशा उपन्याससौदमनीके कौन उपन्यासकार हैं ?

Answer:-  रामशंकर राय ।

Question (31) पृथ्वी की तीन संकेन्द्रीय परतों में कौनसी परत मध्यवर्ती परत है ?

Answer:-  मैंटल ।

Question (32) ‘शक् संवतकिसने चलाया ?

Answer:-  कनिष्क ।

Question (33) जन्मदर और मृत्युदर के अंतर के परिणाम को क्या कहा जाता है ?

Answer:-  जनसंख्या की वृद्धि-दर ।

Question (34) ‘यूरोपाकिस ग्रह का उपग्रह है ?

Answer:-  वृहस्पति ।

Question (35) एसोसिएटेड प्रेस किस देश की समाचार एजेंसी है ?

Answer:-  अमेरिका ।

Question (36) संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार महान्यावादी की व्यवस्था की गई है ?

Answer:-  अनुच्छेद 76 ।

Question (37) विश्व में सबसे बड़ा क्षेत्रफल कौन से देश का है ?

Answer:-  रूस ।

Question (38) एक मिनट में मानव हृदय सामान्यतः कितनी बार धड़कता है ?

Answer:-  72 बार ।

Question (39) दूरबीन की आविष्कार किसने किया था ?

Answer:-  गैलिलियो ।

Question (40) भारत छोड़ो आन्दोलन के समय कांग्रेस के अध्यक्ष कौन थे ?

Answer:-  मौलाना अबुल कलाम आजाद ।


 


Question (41) ‘एयर फोर्स टेक्निकल कॉलेजकहां स्थित है ?

Answer:-  बंगलुरू ।

Question (42) भारत में टेबल टेनिस एसोसिएसन कब बना ?

Answer:-  1938 ई. ।

Question (43) किस औद्योगिक नीति प्रस्ताव को भारत का आर्थिक संविधान भी कहते हैं ?

Answer:-  औद्योगिक नीति, 1956 ।

Question (44) सर्वाधिक शुह् सोना कितने कैरेट का होता है ?

Answer:-  24 कैरेट ।

Question (45) वह कौनसा देश है जहाँ पर मृत शरीर को हजारों साल तक संरक्षित रखा जाता है ?

Answer:-  मिस्र ।

Question (46) योजना आयोग के प्रथम उपाध्यक्ष कौन थे ?

Answer:-  गुजजारी लाल नंदा ।

Question (47) ‘ताजमहलका निर्माण करनेवाला मुख्य स्थापत्य कलाकार कौन था ?

Answer:-  उस्ताद अहमद लाहौरी ।

Question (48) सीमेंट उत्पादन में किस राज्य का भारत में प्रथम स्थान है ?

Answer:-  राजस्थान ।

Question (49) राजनीतिक दलों का पंजीकरण किसके द्वारा किया जाता है ?

Answer:-  निर्वाचन आयोग द्वारा ।

Question (50) राष्ट्रीय विकास परिषद् का गठन कब किया गया था ?

Answer:-  6 अगस्त, 1952 ।

Leave a comment