G K & Current Affairs in Hindi

Most Important 50 GK Questions in Hindi for Competitive Exams Set -4

We have updated the Most Important 50 GK Questions in Hindi for Competitive Exams Set 3 in this post. Read and Increase your GK Skills.
Very Easy to Read.
These are also Important Questions for Railways, SSC and Banks Examinations so also share with your friends.


Question (1) नाथूला दर्रा भारत के किस राज्य में है?
Answer:- सिक्किम में ।

Question (2) किस वर्ष मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता प्रारंभ हुई?
Answer:- 1951 ई. में ।

Question (3) वंश परम्परा तथा विकास किसके द्वारा तय होता है?
Answer:- जीन के द्वारा ।

Question (4) देवगिरि, वारंगल, मालाबार, एवं मदुरा विजय के दौरान अलाउद्दीन खिलजी की सेना का सेनापतिकौन था?
Answer:- मलिक काफूर ।

Question (5) भारत की सबसे बड़ी समाचार एजेंसी कौनसी है?
Answer:- पी.टी.आई. ।

Question (6) सर्वप्रथम किस भारतीय साहित्यकार को नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया?
Answer:- रवीन्द्रनाथ टैगोर को ।

Question (7) प्रतिरक्षा शब्दावली में हमले के नियत समय को क्या कहा जाता है?
Answer:- जीरो आवर ।

Question (8) एनी बेसेंट नेहोमरूल लीगकी स्थापना कब की?
Answer:- सितम्बर, 1916 ई. में ।

Question (9) समुद्र पार भारत का सबसे निकटतम पड़ोसी देश कौन है?
Answer:- श्रीलंका ।

Question (10) सूर्य और पृथ्वी के के बीच अधिकतम दूरी कब होती है?
Answer:- 4 जुलाई को ।

Question (11) ‘जन्म मृत्यु पंजीकरण अधिनियमकब अस्तित्व में आया?
Answer:- 1969 ई. में ।

Question (12) हड़प्पा सभ्यता के किस स्थल से नक्कासीदार ईंटें मिली हैं?
Answer:- कालीबंगा ।

Question (13) तंजौर शैली किस नृत्य की प्रमुख शैलि हैं?
Answer:- भरतनाट्यम की ।

Question (14) कान पर ध्वनि का प्रभाव कितने समय तक रहता है?
Answer:- 1/10 सेकंड ।

Question (15) भारतीय संविधान का कौनसा अंग समाजवादी व्यवस्था स्थापित करने की प्रेरणा देता है?
Answer:- राज्य के नीति निदेशक तत्व ।


 


Question (16) कौनसा पुरस्कार एशियाई नोबेल पुरस्कार के नाम से जाना जाता है?
Answer:- रैमन मैग्सेसे पुरस्कार ।

Question (17) संविधान के अधिकांश अनुच्छेदों को संशोधित करने के लिए कौनसी प्रक्रिया अपनाई जाती है?
Answer:- साधारण बहुमत ।

Question (18) नोबेल पुरस्कार से सम्मानित प्रथम भारतीय महिला कौन थी?
Answer:- मदर टेरेसा ।

Question (19) रेग्युलेटिंग एक्ट कब पारित किया गया?
Answer:- 1773 ई. में ।

Question (20) आर्थिक नियोजन किस सूची में है?
Answer:- समवर्ती सूची ।

Question (21) ‘काशी हिन्दू विश्वविद्यालयकी स्थापना कब की गई?
Answer:- 1916 ई. में ।

Question (22) ‘ईस्ट इंडिया एसोसिएशनकी स्थापना किसने की?
Answer:- दादा भाई नौरोजी ने ।

Question (23) मंजूर उल हक किस क्षेत्र से सम्बंधित हैं?
Answer:- गायन से ।

Question (24) प्रो. अमर्त्य सेन को किस क्षेत्र में योगदान के लिए नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया?
Answer:- अर्थशास्त्र ।

Question (25) भारत में किस नदी का जलग्रहण क्षेत्र सर्वाधिक विस्तृत है?
Answer:- गंगा नदी का ।

Question (26) सौरमंडल में क्षुद्र ग्रह (छोटे खगोलीय पिंड) किन दो ग्रहों के मध्य पाए जाते हैं?
Answer:- मंगल और वृहस्पति के मध्य ।

Question (27) भारतीय कला केन्द्र कहाँ स्थित है?
Answer:- दिल्ली ।

Question (28) राष्ट्रपति को किस विधि से हटाया जा सकता है?
Answer:- महाभियोग द्वारा ।

Question (29) पंचायती राज्य किस सूची में है?
Answer:- राज्य सूची ।

Question (30) ‘झुकी हुई मीनारकिस देश का राष्ट्रीय स्मारक है?
Answer:- इटली का ।

Question (31) ‘ टाइम्सकिस देश का प्रमुख समाचार पत्र है?
Answer:- ब्रिटेन का ।

Question (32) भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री कौन थीं?
Answer:- श्रीमती इंदिरा गांधी ।

Question (33) संविधान लागू होने के समय कितने मौलिक अधिकार थे?
Answer:- सात ।

Question (34) भारत की तीनों सेनाओं का सुप्रीम कमांडर कौन होता है?
Answer:- राष्ट्र-पति ।

Question (35) विख्याततट मंदिरकहाँ स्थित है?
Answer:- मामल्लपुरम् में ।

Question (36) किसनेदिल्ली चलोका नारा दिया था?
Answer:- सुभाषचंद्र बोस ने ।

Question (37) सौरमंडल में आकार की दृष्टि से पृथ्वी का स्थान कौनसा है?
Answer:- पांचवां ।

Question (38) किस राज्य का विशिष्ट त्योहारओणमहै?
Answer:- केरल का ।

Question (39) किन अनुच्छेदों में समानता का अधिकार वर्णित है?
Answer:- अनु. 14-18

Question (40) किस ग्रह को सबसे सुन्दर ग्रह कहा जाता है?
Answer:- शनि को ।


 


Question (41) ललित कला अकादमी की स्थापना किस वर्ष की गई?
Answer:- 1954 ई. ।

Question (42) ‘पृथ्वी की जुड़वां बहनकहे जाने वाले ग्रह का नाम क्या है?
Answer:- शुक्र ।

Question (43) मनुष्य में मरकरी के विषाक्तन से कौनसा रोग हो जाता है?
Answer:– मीनामाता रोग ।

Question (44) संविधान के किन अनुच्छेदों में मौलिक अधिकार वर्णित हैं?
Answer:- अनुच्छेद 12-35

Question (45) मुख्य सतर्कता आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है?
Answer:- राष्ट्र-पति ।

Question (46) ‘‘करो या मरोका नारा किसने दिया था?
Answer:- महात्मा गांधी ने ।

Question (47) सेल्सियस पैमाना को पूर्व में क्या कहा जाता था?
Answer:- सेन्टीग्रेड पैमाना ।

Question (48) ‘धर्म सुधार आंदोलन का जनककिसे माना जाता है?
Answer:- मार्टिंन लूथर किंग ।

Question (49) अलाउद्दीन खिलजी के समय चितौड़ का शासक कौन था?
Answer:- राणा रतन सिंह ।

Question (50) महारानी विक्टोरिया को किस वर्ष भारत का साम्राज्ञी बनाया गया?
Answer:- 1858 ई. में ।


Thank you for read this post. Please Hit the Share Button Below and share GK.


We are also Updating the More GK QUESTIONS ANSWERS in Hindi time to time. So stay touch with US and Keep Increase your GK & stay Updated always.

Leave a comment