G K & Current Affairs in Hindi

Top 50 GK Questions in Hindi for Competitive Exams Set -9

Below are questions answers related to the world, history, science, general awareness, politics and other important questions answers which are important for state and central level examinations.

So read now and increase your GK Level.
Good Luck For Your Next Exams.

प्रश्न (1) ‘अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवसकब मनाया जाता है ?
उत्तर:- 21 फरवरी ।

प्रश्न (2) भारतीय वस्तुओं का सबसे बड़ा आयातक देश कौनसा है ?
उत्तर:- संयुक्त राज्य अमेरिका ।

प्रश्न (3) कौन सबसे लम्बे समय भारत के राष्ट्रपति रहे ?
उत्तर:- डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ।

प्रश्न (4) सौरमंडल का कौनसा ग्रह सूर्य से निकटतम है ?
उत्तर:- बुध ।

प्रश्न (5) भारत का पहला मुस्लिम शासक कौन था जिसने हिन्दुओं से जजिया कर लेने का आदेश दिया ?
उत्तर:- बहमनशाह ।

प्रश्न (6) ‘तोपों के समूहको क्या कहा जाता है ?
उत्तर:- आर्टलरी ।

प्रश्न (7) किसे बंगाल मेंतिलक का सेनापतिकहा जाता था ?
उत्तर:- विपिन चंद्र पाल ।

प्रश्न (8) किस आकाशीय पिंड कोपृथ्वी पुत्रकहा जाता है ?
उत्तर:- चन्द्रमा ।

प्रश्न (9) मुहम्मद शाह ने किसेखानखानाकी उपाधि प्रदान की थी ?
उत्तर:- बहलोल लोदी ।

प्रश्न (10) अरुणाचल प्रदेश कास्टेटहुड दिवसकब मनाया जाता है ?
उत्तर:- 20 फरवरी ।

प्रश्न (11) अविश्वास प्रस्ताव पर परिचर्चा के लिए कौन तिथि तय करता है ?
उत्तर:- लोकसभाध्यक्ष ।

प्रश्न (12) ‘मेसेंजरकिस ग्रह के रहस्यों को उजागर करने वाला मानवीय उपग्रह है ?
उत्तर:- बुध ।

प्रश्न (13) मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है ?
उत्तर:- राष्ट्रपति ।

प्रश्न (14) सर्वाधिक जिलों वाला राज्य कौनसा है ?
उत्तर:- उत्तर प्रदेश ।

प्रश्न (15) ‘सुरक्षा प्रकोष्ठ की नीतिकिस गवर्नर जनरल से संबंधित है ?
उत्तर:- वारेन हेस्टिंग्स ।
प्रश्न (16) पारा को किस धातु के पात्र में रखा जाता है ?
उत्तर:- लोहा ।

प्रश्न (17) भारत की कितना प्रतिशत जनसंख्या गांवों में रहती है ?
उत्तर:- 68% ।

प्रश्न (18) किस वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम आवर्त सारणी का निर्माण किया था ?
उत्तर:- मेंडलीफ ।

प्रश्न (19) कौन बंगाल का अंतिम गवर्नर जनरल था ?
उत्तर:- लॉर्ड विलियम बैंटिंक ।

प्रश्न (20) महाधिवक्ता की नियुक्ति कौन करता है ?
उत्तर:- राज्यपाल ।

प्रश्न (21) अमेरिका कप किस खेल से संबंधित है ?
उत्तर:- बास्केटबॉल ।

प्रश्न (22) असम में भक्ति का प्रचारप्रसार किसने किया ?
उत्तर:- शंकरदेव ने ।

प्रश्न (23) ‘न्यू बैंक ऑफ इंडियाका विलय किस बैंक में किया गया है ?
उत्तर:- पंजाब नेशनल बैंक ।

प्रश्न (24) एड्स जागरूकता हेतु रेड रिबन एक्सप्रेस की शुरुआत कब की गई ?
उत्तर:- 1 दिसम्बर, 2007

प्रश्न (25) लोक सभा के निर्वाचन क्षेत्रों का परिसीमन कौन करता है ?
उत्तर:- परिसीमन आयोग ।

प्रश्न (26) आधुनिक आवर्त सारणी का प्रतिपादन किसने किया ?
उत्तर:- मोस्ले ने ।

प्रश्न (27) यूरोपीय स्पेस एजेंसी के पहलेमंगल मिशनका क्या नाम है ?
उत्तर:- वीगल-2 (वर्ष 2003)

प्रश्न (28) प्रथम विश्व युह् में सर्वाधिक हानि किसे हुई ?
उत्तर:- जर्मनी ।

प्रश्न (29) किस चट्टान के रूपान्तरण से संगमरमर बनता है ?
उत्तर:- चूना-पत्थर ।

प्रश्न (30) संसद की लोक लेखा समिति के अध्यक्ष का नाम कौन निर्देशित करता है ?
उत्तर:- लोकसभा अध्यक्ष ।

प्रश्न (31) दक्षिण अमेरिका महाद्वीप में कौनसा देश क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा है ?
उत्तर:- ब्राजील ।

प्रश्न (32) भजन सोपोरी किस वाद्य यंत्र से संबह् हैं ?
उत्तर:- संतूर ।

प्रश्न (33) संविधान निर्माण में कितना समय लगा ?
उत्तर:- 2 वर्ष, 11 महीना, 18 दिन ।

प्रश्न (34) पुर्तगालियों की भारत में व्यापारिक रुचि का मुख्य कारण क्या था ?
उत्तर:- गरम मसाले का व्यापार ।

प्रश्न (35) भारत सरकार द्वारा गठित प्रशासनिक सुधार आयोग की सबसे पहले अध्यक्षता किसने की थी ?
उत्तर:- मोरारजी देसाई ने ।

प्रश्न (36) नोबेल पुरस्कार प्रतिवर्ष कब प्रदान किया जाता है ?
उत्तर:- 10 दिसम्बर ।

प्रश्न (37) भारतीय संविधान की किस अनुसूची में राज्यों के नाम तथा उनके राज्यक्षेत्रों का ब्यौरा दिया गया है ?
उत्तर:- प्रथम अनुसूची में ।

प्रश्न (38) गंगा को राष्ट्रीय नदी कब घोषित किया गया ?
उत्तर:- 4 नवम्बर, 2008

प्रश्न (39) भारत विभाजन किस योजना के तहत हुआ ?
उत्तर:- माउंटबेटन योजना के तहत ।

प्रश्न (40) चीन में साम्यवादी शासन की स्थापना कब हुई ?
उत्तर:- 1 अक्टूबर, 1949

प्रश्न (41) मुस्लिम लीग का प्रथम पृथक निर्वाचन का अधिकार किस वर्ष मिला ?
उत्तर:- 1909 ई. ।

प्रश्न (42) पर्यटन के स्वर्णिम त्रिभुज के तहत कौनसे तीन नगर आते हैं ?
उत्तर:- दिल्ली, आगरा और जयपुर ।

प्रश्न (43) भारत का प्राचीनतम विशाल उद्योग कौनसा है ?
उत्तर:- सूती वस्त्र उद्योग ।

प्रश्न (44) ‘वैशाली की नगरवधूके उपन्यासकार कौन है ?
उत्तर:- आचार्य चतुरसेन शास्त्री ।

प्रश्न (45) राज्य विधानमंडल के सत्र को कौन आहूत तथा स्थगित करता है ?
उत्तर:- राज्यपाल ।

प्रश्न (46) द्रवचालित यंत्र किसके नियम पर बनाए जाते हैं ?
उत्तर:- पास्कल के नियम के आधार पर ।

प्रश्न (47) वैदिक काल में ग्राम के मुखिया को क्या कहा जाता था ?
उत्तर:- ग्रामिणी ।

प्रश्न (48) सर्वप्रथम किसे मरणोपरांत दादा साहेब फाल्के पुरस्कार प्रदान किया गया ?
उत्तर:- पृथ्वीराज कपूर ।

प्रश्न (49) विद्युत चालकता की दृष्टि से सीसा क्या है ?
उत्तर:- विद्युत का कुचालक ।

प्रश्न (50) राज्य सरकार का संवैधानिक प्रधान कौन होता है ?
उत्तर:- राज्यपाल ।

Leave a comment