G K & Current Affairs in Hindi

सामान्य ज्ञान से सम्बंधित 50 प्रश्न और उत्तर – SET-2

50 question related to general knowledge in hindi

मित्रों यहाँ हमने सामान्य ज्ञान से सम्बंधित 50 प्रश्न और उत्तर दिए है जोकि खेल, महत्वपूर्ण लेखक और किताबें,भारतीय राजनीति का इतिहास, सामान्य ज्ञान और विज्ञान और संविधान से सम्बंधित 50 प्रश्न और उत्तर है।

50 Question Answers General Knowledge in Hindi.
कृपया इन प्रत्येक सवालों को पढ़ें और अपने सामान्य ज्ञान में वृद्धि करे।


प्रश्न – (1) संविधान का कौन सा अनुच्छेद कानून के समक्ष समानता को निर्धारित करता है ?
उत्तर–  अनुच्छेद-14.

प्रश्न – (2) कच्चे फलों को पकाने में कौन सी गैस उपयोग में लायी जाती है ?
उत्तर–  ऐथिलीन ।

प्रश्न – (3) ऊनी कपड़ों की शुष्क धुलाई में कौन सी गैस उपयोग में लायी जाती है ?
उत्तर–  बैंजीन ।

प्रश्न – (4) नाभिकीय रिएक्टर में भारी जल का उपयोग का किस रूप में किया जाता है ?
उत्तर–  न्यूट्रान मंदक के रूप में ।

प्रश्न – (5) सूर्य के उच्च ताप का कारण क्या है ?
उत्तर–  हाईड्रोजन का नाभिकीय संलयन ।

प्रश्न – (6) ‘सर्वदा शक्तिशाली’ किस रेजिमेंट का ध्येय वाक्य है ?
उत्तर–  दि ग्रेनेडियर्स ।

प्रश्न – (7) जसवंत पुरा पंचायत समिति किस जिले में है ?
उत्तर–  जालोर ।

प्रश्न – (8) नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट किस शहर में है ?
उत्तर–  कोलकाता ।

प्रश्न – (9) मुगल शासक जहांगीर के सबसे छोटे पुत्र का नाम क्या था ?
उत्तर–  शहरयार ।

प्रश्न – (10) पश्चिमी हिमालय संसाधन प्रदेश के प्रमुख संसाधन है ?
उत्तर–  वन ।

प्रश्न – (11) बर्फ पानी पर क्यो तैरता है ?
उत्तर–  पानी से कम घनत्व के कारण ।

प्रश्न – (12) ओजान परत पृथ्वी को किस से बचाती है ?
उत्तर–  अंतरिक्षीय एवं अन्य विकिरण ।

प्रश्न – (13) किस शासक के काल में चतुर्थ बौध्द संगीति का आयोजन कश्मीर में हुआ ?
उत्तर–  कनिष्क ।

प्रश्न – (14) अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन का मानक ISO 22000 किस क्षेत्र के लिए है ?
उत्तर–  खाद्य सुरक्षा प्रबंधन ।

प्रश्न – (15) राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के तहत कितनी राशि प्रदान की जाती है ?
उत्तर–  7. 5 लाख रुपए ।


 


प्रश्न – (16) 22वें शीतकालीन ओलंपिक खेल किस देश में आयोजित किए गए थे ?
उत्तर–  रूस ।

प्रश्न – (17) रणजी ट्रॉफी किस खेल से संबंधित है ?
उत्तर–  क्रिकेट ।

प्रश्न – (18) किस प्राचीन जैन ग्रंथ से चंद्रगुप्त मौर्य के जीवन के बारे में जानकारी मिलती है ?
उत्तर–  भद्रबाहुचरित ।

प्रश्न – (19) बोरलॉग पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है ?
उत्तर–  कृषि क्षेत्र ।

प्रश्न – (20) व्यास सम्मान का संबंध किस क्षेत्र से है ?
उत्तर–  साहित्य क्षेत्र ।

प्रश्न – (21) रुद्राम्मादेवी किस राजवंश से संबंधित थी ?
उत्तर–  काकतीय राजवंश ।

प्रश्न – (22) 1922 में गया के इंडियन नेशनल कांग्रेस के अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे ?
उत्तर–  देशबंधु चितरंजन दास ।

प्रश्न – (23) तराइन का पहला युद्ध किस वर्ष हुआ था ?
उत्तर–  1191 ई. में ।

प्रश्न – (24) किस संवैधानिक संशोधन द्वारा शहरी स्थानीय शासन को संवैधानिक दर्जा दिया गया ?
उत्तर–  74वां संविधान संशोधन ।

प्रश्न – (25) भारत का सबसे बड़ा राष्ट्रीय पुरस्कार कौन सा है ?
उत्तर–  भारत रत्न ।

प्रश्न – (26) कश्मीर का अकबर किसे कहा जाता है ?
उत्तर–  जैनुल आबदीन ।

प्रश्न – (27) ‘बुद्ध या कार्ल मार्क्स’ के लेखक कौन थे ?
उत्तर–  बी. आर. अम्बेडकर ।

प्रश्न – (28) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष कौन थे ?
उत्तर–  बदरुद्दीन तय्यबजी ।

प्रश्न – (29) यामिनी कृष्णमूर्ति का संबंध किस शास्त्रीय नृत्य से है ?
उत्तर–  भरतनाट्यम् ।

प्रश्न – (30) संस्कृत भाषा हेतु साहित्य अकादमी पुरस्कार-2014 किसे प्रदान किया गया ?
उत्तर–  प्रभुनाथ द्विवेदी ।

प्रश्न – (31) ‘क्यू एंड ए’ उपन्यास के लेखक कौन हैं ?
उत्तर–  विकास स्वरूप ।

प्रश्न – (32) ‘मैला आंचल’ पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
उत्तर–  फणीश्वर नाथ रेणु ।

प्रश्न – (33) सर्वप्रथम पृथ्वी की त्रिज्या किस वैज्ञानिक ने मापी थी ?
उत्तर–  इरैटोस्थनीज ।

प्रश्न – (34) विश्व में कुल भाषाएँ बोली जाती है ?
उत्तर–  2792 भाषाएँ ।

प्रश्न – (35) स्वामी विवेकानंद ने शिकागो में हुए विश्व धर्म सम्मेलन को कब संबोधित किया था ?
उत्तर–  1893 में ।

प्रश्न – (36) जलियांवाला बाग हत्याकांड के विरोध में महात्मा गांधी ने कौन सी उपाधि वापस लौटा दी थी ?
उत्तर–  कैसर-ए-हिंद ।

प्रश्न – (37) जलियावाला हत्याकांड कब हुआ था ?
उत्तर–  13 अप्रैल 1919

प्रश्न – (38) गुलाम वंश का संस्थापक कौन था ?
उत्तर–  कुतुबुद्दीन ऐबक ।

प्रश्न – (39) कंप्यूटर दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर–  दो दिसंबर ।

प्रश्न – (40) राजस्थान के विख्यात इतिहासकार जो एक समाज सुधारक भी थे ?
उत्तर–  हरबिलास शारदा ।


 


प्रश्न – (41) केरल राज्य विश्व भर में किसके संवर्ध्दन के लिए जाना जाता है ?
उत्तर–  गरम मसाले ।

प्रश्न – (42) स्थानीय वनस्पति का संग्रह क्या कहलाता है ?
उत्तर–  हर्बेरियम ।

प्रश्न – (43) भीनमाल पंचायत समिति किस जिले में है ?
उत्तर–  जालोर ।

प्रश्न – (44) बृहस्पति ग्रह की खोज किस वैज्ञानिक ने की थी ?
उत्तर–  गैलीलियो ।

प्रश्न – (45) ‘सी ऑफ ट्रंक्विलिटी’ कहाँ स्थित है ?
उत्तर–  चंद्रमा पर ।

प्रश्न – (46) मंगल और बृहस्पति ग्रहों के मध्य सूर्य की परिक्रमा करने वाले पिंडों को क्या कहते हैं ?
उत्तर–  क्षुद्रग्रह ।

प्रश्न – (47) विश्व में खट्टा शहद कहां पर मिलता है ?
उत्तर–  ब्राजील के जंगलो में ।

प्रश्न – (48) भारतीय मौद्रिक नीति के बारे में निर्णय कौन लेता है ?
उत्तर–  भारतीय रिजर्व बैंक ।

प्रश्न – (49) तमिलनाडू व आंध्रप्रदेश के तट का नाम क्या है ?
उत्तर–  कोरोमण्डल ।

प्रश्न – (50) 8वें एशिया कप महिला हॉकी टूर्नामेंट में भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान कौन थी ?
उत्तर–  रितु रानी ।

THANK FOR READ THIS POST. PLEASE ALSO SHARE IT.

Leave a comment